VAC 1: साहित्य, संस्कृति और सिनेमा

Credits

02

Lecture

1

Tutorial

0

Practical/Practice

1

Eligibility criteria

Pass in Class 12th

Pre-requisite of the course

NIL

The Learning Objectives of this course are as follows:

  • साहित्य , संस्कृति और सिनेमा के माध्यम से छात्रों का सर्वांगीण विकास करना
  • छात्रों को नैतिक, सांस्कृतिक और संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरूक करना
  • भारतीय ज्ञान परंपरा, वैज्ञानिक दृष्टिकोण और तार्किक क्षमता को प्रोत्साहित करना
  • साहित्य, संस्कृति और सिनेमा के माध्यम से राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत करना
  • सामूहिक कार्यों के माध्यम से सम्प्रेषण,प्रस्तुतीकरण एवं कौशल दक्षता विकसित करना

The Learning Outcomes of this course are as follows:

  • साहित्य ,संस्कृति और सिनेमा के माध्यम से नैतिक,सांस्कृतिक और संवैधानिक मूल्यों की समझ विकसित होगी
  • भारतीय ज्ञान परंपरा और नैतिक मूल्यों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण बनेगा
  • वैचारिक समझ एवं तार्किक क्षमता का विकास होगा
  • परियोजना के माध्यम से संप्रेषण एवं प्रस्तुतिकरण दक्षता का विकास होगा
  • छात्रों के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होगा

Unit I: साहित्य,संस्कृति और सिनेमा का सामान्य परिचय     (2 Weeks)

  • साहित्य, संस्कृति और सिनेमा : परिभाषा और स्वरूप
  • साहित्य , संस्कृति और सिनेमा का अंत:संबंध

UNIT II: साहित्यिक कृतियों पर आधारित सिनेमा:     (6 Weeks)

  • साहित्यिक कृतियों पर आधारित सिनेमा में परिकल्पना
  • साहित्यिक कृतियों पर आधारित सिनेमा की प्रासंगिकता
  • साहित्यिक कृतियों पर आधारित सिनेमा –– आनंदमठ 1952, तीसरी कसम 1966, रजनीगंधा 1974, पद्मावत 2016

UNIT III: हिन्दी सिनेमा में सामाजिक – सांस्कृतिक मूल्यों की अभिव्यक्ति     (7 Weeks)

  • सामाजिक - सांस्कृतिक मूल्य
  • सामाजिक - सांस्कृतिक मूल्य के शक्तिशाली उपकरण के रूप में सिनेमा
  • हिन्दी सिनेमा में अंतर्निहित सामाजिक- सांस्कृतिक मूल्य – मदर इंडिया 1957, बंदिनी 1963, पूरब और पश्चिम 1970, हम आपके हैं कौन 1994, टॉयलेट: एक प्रेमकथा 2017

Practical/ Practice Component - (15 Weeks)

  • भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों पर आधारित लघु फिल्म हेतु पटकथा लेखन (8-10 मिनट )
  • साहित्यिक रचनाओं का फिल्मांतरण (8-10 मिनट ); यह सामूहिक क्रियाकलाप होगा
  • राष्ट्रप्रेम, कुटुंब, शांति, पर्यावरण, जल-संरक्षण, स्वच्छता,मित्रता, सत्यनिष्ठा, कर्मनिष्ठा, समरसता में से किसी एक विषय पर मूक फिल्म निर्माण (8-10 मिनट)
  • आवश्यक हो, तो छात्र प्रोजेक्ट रिपोर्ट के रूप में अपने अनुभव साझा करें
  • Any other Practical/Practice as decided from time to time

  • ‘संस्कृति क्या है’ (निबंध) संस्कृति,भाषा और राष्ट्र, रामधारी सिंह दिनकर,लोक भारती प्रकाशन,2008,पृष्ठ संख्या 60-64.
  • साहित्य का उद्देश्य(निबंध ) , प्रेमचंद ,एस. के.पब्लिशर्स,नईदिल्ली,1988,पृष्ठसंख्या 7-18.
  • भारतीय संस्कृति के स्वर,महादेवी वर्मा, राजपाल एंड संस प्रकाशन 2017 .
  • हिंदी सिनेमा ; भाषा ,समाज और संस्कृति(लेख), पृष्ठ संख्या 11-18 भाषा ,साहित्य ,समाज और सस्कृति खंड 6,प्रो. लालचंद राम,अक्षर पब्लिशर्स एंड डिस्ट्रीब्यूटर्स,2020
  • सिनेमा और साहित्य का अंत:संबंध (लेख)पृष्ठ संख्या 30-34,साहित्य और सिनेमा ,पुरुषोतम कुंदे (संपा.) साहित्य संस्थान,2014
  • साहित्यिक रचनाओं का फिल्मांतरण(लेख)पृष्ठ संख्या206-212,लोकप्रिय सिनेमा और सामाजिक यथार्थ ,जवरीमल पारख,अनामिका पब्लिशर्स एंड डिस्ट्रीब्यूटर्स प्रा.लि.,2019

  • सिनेमा और संस्कृति,राही मासूम रजा, वाणी प्रकाशन, प्रकाशन वर्ष, 2018.
  • जीवन को गढ़ती फिल्में, प्रयाग शुक्ल
  • सिनेमा और संसार,उदयन वाजपेयी
  • साहित्य,संस्कृति और समाज परिवर्तन की प्रक्रिया(निबंध)अज्ञेय, संपाoकृष्णदत्तपालीवाल, सस्तासाहित्यमंडल,नईदिल्ली, 2010, पृष्ठसंख्या 25-41
  • सिनेमा समकालीन सिनेमा ,अजय ब्रह्मात्मज,वाणी प्रकाशन,2006
  • कल्चर इन्डस्ट्री रिकन्सिडर्डः पृष्ठसंख्या- 98-106. कल्चरइन्डस्ट्रीःथ्योडोरएडोर्नो, राउटलेज( भारतीयसंस्करण )
  • दि सिग्निफिकेन्स ऑफ कल्चर इन अन्डर्स्टैंडिग ऑफ सोशल चेंज इन कन्टेम्पररि इंडियाः पृष्ठसंख्या- 25-39.
  • कल्चर चेंज इन इंडियाःआइडेन्टिटी एंड ग्लोबलाइजेशनःयोगेन्द्रसिंह. रावतपब्लिकेशन, जयपुर,भारत.

Examination scheme and mode: Subject to directions from the Examination Branch/University of Delhi from time to time